समाजवादी पार्टी खबरें

मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी, स्वास्थ्य में सुधार, यह थी दिक्कत..

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अचानक तबियत बिगड़ गई थी,

जिसके बाद उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था,

हालांकि उन्हें आराम मिल गया हैं, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम ​सिंह यादव को पिछले कई दिनों से कब्ज की शिकायत थी

जिसकी वजह से उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि कोलोनोस्कोपी के जरिए उनका इलाज किया गया,

जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है, अब उनकी स्थिति सामान्य हो गई है।

मुलायम सिंह यादव की पहले भी बिगड़ी थी हालत

26 अप्रैल को भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई थी।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जून में भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद मुलायम सिंह यादव को अस्पताल जाना पड़ा था।

अखिलेश यादव , शिवपाल सिंह यादव और डिम्पल यादव पहुंचे थे अस्पताल

मुलायम सिंह यादव को अस्पताल में उनके बेटे अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ नेता जी का हाल चाल लेने पहुचें।

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी उनसे मिलने अचानक अस्पताल पहुंच गए।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Exit mobile version