Connect with us

समाजवादी पार्टी खबरें

13 साल की ज्योति अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुँच गई

13 साल की ज्योति

कोरोना महामारी की बजह से पूरे देश लाॅकडाउन हैं।

अपने घरों से बाहर रोजी रोटी कमाने गये लोगों पर इस समय भारी संकट हैं।

गरीब मजदूर की अब उम्मीद हैं ‘साइकिल’

  • मजबूर मजदूर इधर उधर  भटक रहा हैं
  • कुछ लोगों ने अपने घर पहुँचने के लिए साइकिल से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं।
  • इसी कड़ी में ज्योति अपने पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बिठा कर
  • हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (गुड़गांव) से अपने घर बिहार (Bihar) के दरभंगा पहुंची है।
  • रास्ते में कई तरह की परेशानियां हुईं लेकिन हर बाधा को ज्योति बिना हिम्मत हारे पार करती गयी। ज्योति दो दिन तक भूखी भी रही
  • रास्ते में कहीं किसी ने पानी पिलाया तो कहीं किसी ने खाना खिलाया।
  • 13 साल की ज्योति ने एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी आठ दिन में तय किया।
  • वो एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर अपने पिता को पीछे बिठा कर साइकिल चलाती थी।
  • जब कहीं ज्यादा थकान होती तो सड़क किनारे बैठ कर ही थोड़ा आराम कर लेती थी।
HTML Image as link :
Qries

ज्योति के पिता ई-रिक्शा चला कर करते थे गुजर-बसर

13 साल की ज्योति के पिता गुरुग्राम में किराए पर ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं

  • लेकिन कुछ महीने पहले उनका एक्सिडेंट हो गया था।
  • इसी बीच कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गयी।
  • ऐसे में ज्योति के पिता का काम ठप हो गया, ऊपर से ई-रिक्शा के मालिक का पैसों को लगातार दबाब बन रहा था।
  • ज्योति के पिता के पास न पेट भरने को पैसे थे, न ही रिक्शा के मालिक को देने के लिये।

  • ऐसे में ज्योति ने फैसला किया कि यहां भूखे मरने से अच्छा है
  • कि वो किसी तरह अपने गांव पहुंच जाए।
  • लॉकडाउन में यातायात के साधन नहीं होने की वजह से ज्योति ने दरभंगा तक की लंबी दूरी का सफर अपनी साइकिल से ही पूरी करने की ठानी
  • हालांकि ज्योति के पिता इसके लिए तैयार नहीं थे
  • लेकिन गरीबी की मजबूरी ऐसी थी की पिता को बेटी के निर्णय पर सहमति जतानी पड़ी।
  • इसके बाद दोनों कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करते हए सात दिन में अपने गांव पहुच गये।
  • महज 13 साल की ज्योति को साइकिल चलाकर गांव पहुचने के बाद गांववाले इस छोटी सी बच्ची पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
  • इस बहादुर बच्ची के जज्बे को सलाम करते हुए ग्रामीण निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि
  • ज्योति ने यह साबित कर दिया की बेटियां, बेटे से कम नहीं बल्कि उनसे एक कदम आगे हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending