समाजवादी पार्टी खबरें
13 साल की ज्योति अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुँच गई
कोरोना महामारी की बजह से पूरे देश लाॅकडाउन हैं।
अपने घरों से बाहर रोजी रोटी कमाने गये लोगों पर इस समय भारी संकट हैं।
गरीब मजदूर की अब उम्मीद हैं ‘साइकिल’
- मजबूर मजदूर इधर उधर भटक रहा हैं
- कुछ लोगों ने अपने घर पहुँचने के लिए साइकिल से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं।
- इसी कड़ी में ज्योति अपने पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बिठा कर
- हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (गुड़गांव) से अपने घर बिहार (Bihar) के दरभंगा पहुंची है।
- रास्ते में कई तरह की परेशानियां हुईं लेकिन हर बाधा को ज्योति बिना हिम्मत हारे पार करती गयी। ज्योति दो दिन तक भूखी भी रही
- रास्ते में कहीं किसी ने पानी पिलाया तो कहीं किसी ने खाना खिलाया।
- 13 साल की ज्योति ने एक हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी आठ दिन में तय किया।
- वो एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर अपने पिता को पीछे बिठा कर साइकिल चलाती थी।
- जब कहीं ज्यादा थकान होती तो सड़क किनारे बैठ कर ही थोड़ा आराम कर लेती थी।
ज्योति के पिता ई-रिक्शा चला कर करते थे गुजर-बसर
13 साल की ज्योति के पिता गुरुग्राम में किराए पर ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं
- लेकिन कुछ महीने पहले उनका एक्सिडेंट हो गया था।
- इसी बीच कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गयी।
- ऐसे में ज्योति के पिता का काम ठप हो गया, ऊपर से ई-रिक्शा के मालिक का पैसों को लगातार दबाब बन रहा था।
- ज्योति के पिता के पास न पेट भरने को पैसे थे, न ही रिक्शा के मालिक को देने के लिये।
ऐसे में ज्योति ने फैसला किया कि यहां भूखे मरने से अच्छा है- कि वो किसी तरह अपने गांव पहुंच जाए।
- लॉकडाउन में यातायात के साधन नहीं होने की वजह से ज्योति ने दरभंगा तक की लंबी दूरी का सफर अपनी साइकिल से ही पूरी करने की ठानी
- हालांकि ज्योति के पिता इसके लिए तैयार नहीं थे
- लेकिन गरीबी की मजबूरी ऐसी थी की पिता को बेटी के निर्णय पर सहमति जतानी पड़ी।
- इसके बाद दोनों कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करते हए सात दिन में अपने गांव पहुच गये।
- महज 13 साल की ज्योति को साइकिल चलाकर गांव पहुचने के बाद गांववाले इस छोटी सी बच्ची पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
- इस बहादुर बच्ची के जज्बे को सलाम करते हुए ग्रामीण निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि
- ज्योति ने यह साबित कर दिया की बेटियां, बेटे से कम नहीं बल्कि उनसे एक कदम आगे हैं।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया
-
चर्चित खबरें5 years ago
विकास दुबे को पकड़ने बाले लखन यादव को सम्मानित कर इनाम दे सरकार
-
चर्चित खबरें5 years ago
अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने किया कमाल, मुलायम सिंह यादव परिवार में खुशी का माहौल
-
चर्चित खबरें5 years ago
चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
-
चर्चित खबरें5 years ago
यूपी में जंगलराज और भाजपा की नेतागीरी की भेंट चढी PCS अधिकारी मंजरी
-
चर्चित खबरें5 years ago
विकास दुबे और यूपी के कानून मंत्री एक साथ तो पूर्व IAS ने पूछा, योगी जी ये रिश्ता क्या कहलाता है
-
चर्चित खबरें4 years ago
नेताजी मुलायम सिंह यादव की फिल्म ‘मै मुलायम सिंह यादव’ का नया ट्रेलर रिलीज..
-
चर्चित खबरें4 years ago
मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, साथ में अखिलेश, शिवपाल और डिंपल मौजूद
-
चर्चित खबरें5 years ago
भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव