समाजवादी पार्टी खबरें

लॉकडाउन में मजबूर मजदूरों का सहारा बनी साइकिल

कोरोना महामारी में गरीब मजदूरों का सहारा बनी साइकिल हैं।

साइकिल से लाखों लाख लोगों ने इस विपत्तिकाल में भरपूर साथ दिया

  • जब सरकारों ने अपने हाथ खड़े किये तो यातायात का सबसे अच्छा साधन बनी साइकिल।
  • गरीब मजदूर अपने घरों से दूर रोजी रोटी कमाने के लिए गया
  • तो कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन हो गया।
  • और उसकी रोजी रोटी के कमाने के सारे साधन बंद हो गये।
  • उनके पास जो जमा पूँजी थी बो भी खत्म होने लगी।
  • तब उन्होंने अपने गाँव जाने का सोचा लेकिन लॉकडाउन के चलते सारे यातायात के साधन रेल बस आदि बंद हो गये
  • और बेबस गरीब के पास लाचारी बेबसी के सिवाय कुछ भी ना बचा
  • लेकिन उनके पास अपने गाँव पहुँचने के लिए एक रास्ता था बो था
  • साइकिल से यात्रा करना और बहुत से लोगों ने यही
  • किया उन्होंने बाजार से साइकिल खरीदी और निकल पड़े
  • हजारों किलोमीटर दूर अपनी मंजिल की ओर।
  • जब साइकिल से लोग हजारों किलोमीटर दूर अपने गाँव पहुँने तो लोगों ने उनके जस्बे को सलाम किया ।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

लॉकडाउन मजदूरों का सहारा बनी साइकिल की कहानी

  • कोरोना महामारी में मीडिया रिपोर्ट सामने आई
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्णबंदी में घर जाने को परेशान मजबूर मजदूरों के लिए साइकिल ही परिवहन का एक बड़ा माध्यम बचा है।
  • जो श्रमिक हजारो किलोमीटर पैदल सड़क नहीं नाप सकते वे अपने बचे-कुचे पैसे से साइकिल खरीद रहे हैं।
  • पूर्णबंदी में दिल्ली के प्रमुख बाजारों में मजदूरों को चोरी छिपे साइकिल बेंची जा रही है
  • हालांकि दुकानदार बीमारी को देखते हुए फुटकर में रोजाना कुछ मजदूरों को चार से पांच साइकिल ही बेंच रहे हैं।
  • खतरा मोल लेकर साइकिल उपलब्ध करा रहे दुकानदारों ने इस बंदी में घाटा पूरा करने के लिए लगे हाथ कीमत भी बढ़ा दी है।
  • झंडेवालान में साइकिल कारोबार से जुड़े एक दुकानदार नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं
  • कि अन्य दिनों में भी साइकिलों को मजदूर ही खरीदते थे। पर मांग बहुत कम थी,
  • लेकिन पूर्णबंदी के दौरान एकदम से मांग बढ़ गई है।
  • कोई साधन नहीं होने की वजह से साइकिल ही उनके सामने एक मात्र विकल्प बचा है।
  • एक अन्य विक्रेता ने बताया कि यह बाजार का नियम है
  • कि मांग बढ़ने और आपूर्ति कम होने से वस्तुओं के दाम बढ़ जाते हैं।
  • बीते एक-दो महीने से स्टैंडर्ड साइकिल की मांग अचानक से बढ़ गई है।
  • यही कारण है कि जहां यह साइकिल की कीमत पहले 3000 रुपए थी।
  • वही साइकिल आजकल 4000 रुपए से लेकर 4700 रुपए तक बिक रही है।
  • मंगलवार से एक बार फिर से बाजार खुले हैं। यदि आपूर्ति ठीक-ठाक रही तो मांग घट सकते हैं।
  • पर आपूर्ति पर असर पड़ने पर कीमत बढ़ सकते हैं।
HTML Image as link :

साइकिल ही एक मात्र विकल्प

  • साइकिल खरीदने वाले मजदूरों का कहना है कि हमारे पसा साइकिल ही एक मात्र विकल्प हैं
  • इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।
  • झारखंड निवासी प्रवासी श्रमिक राम कुमार ने बताया कि वह लक्ष्मी नगर में एक होटल में काम करता था। होटल बंद है।
  • अब पैसों की तंगी होने लगी। तभी उसने टीवी पर देखा के कई लोग साइकिल से ही अपने गांव जा रहे हैं।
  • उसने भी खूजरी खास साइकिल बाजार से जाकर ज्यादा कीमत पर एक साइकिल खरीदी और कुछ जरूरत के सामान लेकर वह अपने गांव चला गया।

याद रहेंगे यह दृश्य

  • राजमार्गों पर लंबी साइकिल कतारों में चल रहे मजदूरों को पुलिस हर जगह रोकती दिख रही है।
  • पिछले दिनों मध्य प्रदेश से बिहार के लिए दिल्ली होकर जा रहे एक श्रमिक ने पांच सौ रुपए में एक पुरानी साइकिल खरीदी थी।
  • साइकिल के आगे डंडे पर वह अपने दो छोटे बच्चों को बैठाकर बिहार जा रहा था।
  • इसी तरह एक पत्र सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा जिसमें एक मजबूर पिता ने घर पहुंचने के लिए साइकिल चोरी की थी।
  • उसका पत्र पढ़कर लोगों की काफी संवेदनाएं उस मजबूर पिता के लिए दिखी थी।
Click to comment

Trending

Exit mobile version