समाजवादी पार्टी खबरें
अखिलेश यादव बाँट रहे एक-एक लाख रूपये – जो सत्ता से दुखी उनकी मदद करूंगा
लखनऊ:- पिछले दिनों सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।
जिसमें पहिए लगे सूटकेस पर बच्चे को लिटाकर एक महिला सफर कर रही थी।
उस प्रवासी मजदूर परिवार को समाजवादी पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट के साथ वह वीडियो भी पोस्ट किया,
जिसमें राजमार्ग पर एक प्रवासी महिला पहिये लगे सूटकेस को खींच रही है,
जिस पर उसका बच्चा लगभग आधा लटका हुआ, सो रहा है।
यह वीडियो हालांकि कई समाचार चैनलों पर पहले ही दिखाया जा चुका है।
वीडियो के साथ वाले ट्वीट में लिखा अखिलेश यादव जो सत्ता से दुखी उनकी मदद करूंगा ,
“जिस मासूम को इतनी कम उम्र में ही इतनी भयावह परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है,
उसके जीवन में कुछ सकारात्मक घट सके,
इस आशा के साथ हम इस बच्चे के माता-पिता तक 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाएंगे,
जो ‘सत्ता’ का दिया दुख झेल रहे हैं.”
जिस मासूम को इतनी कम उम्र में ही इतनी भयावह परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है, उसके जीवन में कुछ सकारात्मक घट सके… इस आशा के साथ हम इस बच्चे के माता-पिता तक 1 लाख रु की आर्थिक मदद पहुँचाएँगे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 22, 2020
जो जनता ‘सत्ता’ का दिया दुख झेल रही है
वो जानती है कि ये बचपन का खेल नहीं है pic.twitter.com/wgIRkdZqxM
अखिलेश यादव इससे पहले 15 साल की लड़की ज्योति को भी लाख रुपये देने की घोषणा कर चुके हैं।
अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक का सफर तय किया।
पिता को बैठाक 1200 किलोमीटर साइकिल खींचने वाली ज्योति जब मीडिया में सुर्खियों में आई,
तो उसके हौसले की हर तरफ चर्चा हुई।
अखिलेश ने ज्योति की उस वायरल तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया है,
जिसमें उसे 1 लाख रुपये देने की बात है।
उन्होंने लिखा, “सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है
अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफर पर..
दिल्ली से दरभंगा़ . आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं.
हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक 1 लाख रुपये की मदद पहुचायेगे
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया
सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफ़र पर… दिल्ली से दरभंगा. आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 21, 2020
हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक 1 लाख रु. की मदद पहुँचाएंगे. pic.twitter.com/amO502S6dj