Connect with us

चर्चित खबरें

मोदी सरकार ने 50 भगौड़ों के 68,607 करोड़ का कर्ज माफ किया

मुंबई :- मोदी सरकार ने 50 भगौड़ों के 68,607 करोड़ का कर्ज माफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सूचना का अधिकार के तहत दिए गए जवाब में कहा है कि फरार हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी सहित 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स से 68,607 करोड़ रुपये की ,चौंका देने वाली रकम को माफ करने की बात स्वीकार की है। टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर आईटी, बुनियादी ढांचे, बिजली, सोने-हीरे के आभूषण, फार्मा आदि सहित अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए हुए हैं।

इस लिस्ट में मोदी जी के ‘मेहुल भाई’ का भी नाम सामिल है।
मेहुल चौकसी वही कारोबारी हैं
जो बैंक लूटने और प्रधानमंत्री से नजदीकी की वजह से मशहूर हुए थे।
चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड पर 5492 करोड़ रुपये की देनदारी है।
50 डिफाल्टरों में सबसे ज्यादा रकम चौकसी की ही है।

चौकसी अब एंटीगुआ के नागरिक हैं
और उनका भगोड़ा भतीजा नीरव मोदी लंदन में है।
आरबीआई ने बताया कि 68,607 करोड़ रुपये की
बकाया धनराशि को तकनीकी रूप से और विवेकपूर्ण तरीके से 30 सितंबर, 2019 तक माफ कर दिया गया है।

इसी मामले पर फेसबुक पर कृष्णकांत लिखते हैं

भारत तेजी से विकसित होते देशों में से एक है।
अनाज भंडार, मुद्रा भंडार, सरकारी खजाना सब भरा था।
अचानक खजाना क्यों खाली क्यों हुआ?
क्योंकि पीएमसी, एसबीआई से लेकर आरबीआई तक जमकर लूट हुई है
और संगठित लूट हुई है।
उद्योगों को पैकेज देना एक मसला है,
वह सरकार का विवेकपूर्ण निर्णय होता है।
लेकिन लूटकर भागने वालों को अभयदान दिया जा रहा है।
बैंक लूट लेने वालों की लूट की रकम माफ की जा रही है,
इसे आप क्या कहेंगे? मास्टरस्ट्रोक?

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending