चर्चित खबरें
यूपी में जलाया जा रहा दैनिक जागरण,समाजवादी बोले माँफी माँगे समूह
दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश का जानामाना अखबार है। जो आज उत्तर प्रदेश की जनता के द्वारा ही जलाया जा रहा हैं
और प्रदेश के लोग इसका बहिस्कार कर रहे हैं। दरसल मामला समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़ा हुआ हैं।
दैनिक जागरण के 24 अप्रैल 2020 गोरखपुर संस्करण के पेज -9 पर अखिलेश यादव गलत खबर के साथ फोटो
छाप दी गई उसका शीर्षक हैं ‘लॉकडाउन के बाद कुछ दिन सस्ता मिल सकता है शराब’। जिसके बाद पूरे प्रदेश
में बड़ी मात्रा में लोगो ने दैनिक जागरण अखबार को आग लगा दी और दैनिक जागरण समूल से माँफी मांगने को कहा।
जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं
दैनिक जागरण अखबार की इस धूर्तता से नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा हैं
कि “दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय
सांसद श्री अखिलेश यादव जी की तस्वीर गलत तरीके से छापने पर माफी मांगे समूह। दोषी पर हो कार्रवाई।
नहीं तो होगी वैधानिक कार्रवाई एवं बहिष्कार। घोर निंदनीय!”
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
सवाल यह हैं कि अखिलेश यादव एक साफ सुथरी छवि के नेता हैं। जो किसी प्रकार का नशा नहीं
करते जो चिलम भांग आदि से कोसों से दूर रहते हैं। उनकी तस्वीर को शराब की खबर के साथ एक
बड़े अखवार में छाप दिया जाना क्या यह सही हैं।
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
तो क्या यह कहना सही नहीं हैं कि इस समय भारत का चौथा स्तंभ कहे जाने बाला मीडिया सत्ताधारी दलों के इसारे पर विपक्षी दलों और उनके नेताओ की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in