चर्चित खबरें
दैनिक जागरण ने मानी गलती,प्रकट किया खेद तो सपा की तरफ से आयी यह प्रतिक्रिया
दैनिक जागरण ने 24 अप्रैल 2020 के गोरखपुर संस्करण में पेज -9 पर अखिलेश यादव की
गलत खबर के साथ फोटो छाप दी थी। जिसका शीर्षक था ‘लॉकडाउन के बाद कुछ दिन
सस्ता मिल सकता है शराब’। उसके बाद पूरे प्रदेश में दैनिक जागरण अखवार की बड़ी मात्रा
प्रतियों को जलाया गया था। और अख़बार के वहिष्कार की बात भी कहीं गयी थी। समाजवादी पार्टी
ने भी इस पर संज्ञान लेते हुये कहा था । कि दैनिक जागरण समूह इस घटना पर तुरन्त माँफी माँगे।
जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं
दैनिक जागरण गोरखपुर ने माँगी माँफी
इस सब को देखते हुए दैनिक जागरण ने इस पूरे घटनाक्रम पर माँफी माँगी हैं।
दैनिक जागरण ने कहा हैं। कि चूकवश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
की तस्वीर लग गई है। यह तस्वीर उसी कॉलम में ठीक ऊपर प्रकाशित समाचार ‘आजम को परिवार
के साथ रिहा किया जाए: अखिलेश’ के साथ लगना था। हमारी मंशा कभी भी किसी की भावना को
आहत करने की नहीं रही है। इस डिफ़ॉल्ट के लिए दैनिक जागरण खेद व्यक्त करता है।
समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल पर भी खेद व्यक्त किया गया है।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
बही समाजवादी पार्टी ने भी दैनिक जागरण द्वारा प्रकट खेद को स्वीकार कर लिया हैं समाजवादी पार्टी के ट्विट किया हैं कि “दैनिक जागरण द्वारा प्रकट खेद को हम स्वीकार करते हैं। उम्मीद है कि भविष्य में जागरण प्रकाशन द्वारा ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। हम आपसे सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता की उम्मीद करते हैं।
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in