Connect with us

समाजवादी पार्टी खबरें

कोरोना पंहुचा आगरा अखिलेश यादव ने चेतावनी कहीं वुहान न बन जाए आगरा

कोरोना पंहुचा आगरा अखिलेश

लखनऊ :- कोरोना पंहुचा आगरा अखिलेश चिंचित

आबादी के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा प्रदेश,
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा हैं कि आगरा मॉडल फेल हो रहा है
और आगरा के मेयर भी वुहान बनने की चेतावनी दे रहे हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा हैं कि

“मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का ‘आगरा मॉडल’
मेयर के अनुसार फेल होकर आगरा को वुहान बना देगा।
न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल,
न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है.
जागो सरकार जागो!”

आपको मालूम हो हाल ही में आगरा के मेयर नवीन जैन ने
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी थी,
जिसमें उन्होंने आगरा में हो रही अव्यवस्था का मसला उठाया था ।
आगरा मेयर नवीन जैन ने कहा था कि स्थानीय प्रशासन नाकाम हो रहा है
और क्वारनटीन सेंटर में ठीक से जांच नहीं हो रही है।
इसके अलावा उन्होंने क्वारनटीन सेंटर में खाने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे।

गौरतलब है कि इसी के बाद आगरा से एक वीडियो सामने आया था,
जहां क्वारनटीन सेंटर में लोगों को खाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले आगरा में जब शुरुआत में केस सामने आए थे,
तो ये थमने लगे थे जिसकी काफी चर्चा थी।
लेकिन अचानक यहां मामलों में तेजी आई है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending