चर्चित खबरें
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कहा-जल्द ही I.D.P.L. में दवा उत्पादन शुरू कराया जाये
लखनऊ:- समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)
ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का उत्पादन शुरू करने की मांग की है।
उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित इंडियन डग एण्ड फार्मासिटीकल्स लि. (I.D.P.L.)
को फिर से शुरू करने का सुझाव दिया है। अखिलेश ने पीएम मोदी को लिखे में अपने पत्र में कहा है कि I.D.P.L.
ने जीवन रक्षक दवा उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया है। भारत में जब भी गंभीर रोगों का प्रकोप बढ़ा है,
तब-तब I.D.P.L. ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन इन दिनों I.D.P.L. बंद चल रहा है।
जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं
अंतिम बार इस फैक्ट्री में दवा उत्पादन नवंबर 2019 में हुआ था। I.D.P.L.
में अब भी दवा उत्पादन की क्षमता है। सार्वजनिक क्षेत्र में दवा उत्पादन में इसका लगभग
पाँच दशक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ऋषिकेश में I.D.P.L.
की अपनी 884 एकड़ जमीन है। यहां 2700 आवासीय व्यवस्था है। यह प्रतिष्ठान आवश्यकता
पड़ने पर हाइड्रोऑक्सी क्लोरोक्वीन दवा का तत्काल उत्पादन करने में सक्षम है। आज पूरी दुनिया कोरोना
से जूझ रही है। इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन एक उम्मीद बनकर उभरी है।
अनेक देशों ने भारत से इसकी डिमांड की है।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
भारत में भी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन का भारी मात्रा में प्रयोग होता है। इसलिए मेरा सुझाव है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन उत्पादन में I.D.P.L. महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। I.D.P.L. में फिर से उत्पादन शुरु होने पर हजारों नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मिल जाएंगे।
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in