चर्चित खबरें
अखिलेश यादव का योगी पर जोरदार हमला बोले प्रदेशवासियों के साथ हो रही हैं साजिश
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)
ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जमीनी वास्तविकता से अनभिज्ञ है
इसीलिए लाकडाउन के कारण स्कूल-कालेज बंद होने पर सरकार टीवी और स्मार्टफोन के जरिए पढ़ाई की योजना बना रहे है।
जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं
अखिलेश यादव ने एक सर्वे का हवाला दिया है, जिसके अनुसार लखनऊ तथा वाराणसी के
गांवों में 48 और 55 फीसदी लोगों के पास स्मार्टफोन है और लखनऊ में 61.5 प्रतिशत लोगों
के पास ही टीवी है। जब राजधानी की यह स्थिति है तब 23 करोड़ आबादी वाले राज्य में गांव-गरीब
किस हाल में होंगे। ऐसे में हर बच्चे की शिक्षा का दावा सिर्फ झूठ और जुमलेबाजी के अलावा और क्या हो सकता है?
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2020, आरएफओ
प्रारम्भिक परीक्षा 2020 तथा एसीएफ की परीक्षाओं के लिए भी आनलाइन आवेदन को
हरी झंडी दे दी है। चूंकि सुदूर गांव-देहात तक अभी ‘नेट‘ ठीक से काम नहीं कर रहा है
साईबर कैफे उनकी पहुंच में है नहीं, ऐसी दशा में ग्रामीण क्षेत्रों के युवा अपने आवेदन कैसे कर सकेंगे?
गांव के नौजवान को अच्छी नौकरियों से वंचित रखने की साजिश है। गांवों में किसानों की फसल तैयार है।
लाॅकडाउन में किसान क्रय केन्द्र ढूंढ़ रहा है जिनका कोई पता नहीं। बिचैलिए सक्रिय हैं। अब किसान
कहां आनलाइन फसल बेचेगा? सरकार ने किसान के गेहूं की लूट का पूरा जाल बुन दिया है।
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in