चर्चित खबरें
मंहगाई भत्ते पर पाबंदी का फैसला वापस लें सरकार :- अखिलेश यादव
लखनऊ:- समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)
ने योगी सरकार पर कर्मचारियों को हतोत्साहित करने का बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि सरकारी
कर्मिचारियों तथा पेंशनर्स को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर लगायी गयी रोक का फैसला अतिशीघ्र
वापस लेना चाहिये। अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर
सामान्य दिनो से कई गुना अधिक कामकाज कर रहे है। उन्होंने हा कि पेंशन पर निर्भर रहने वाले बुजुर्जो के लिये यह निर्णय घातक है।
जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं
मंहगाई भत्ते का फैसला तुरंत बापस ले सरकार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटकर कहा ‘‘सरकारी सेवकों के डीए पर पाबंदी का
फैसला सरकार तुरंत वापस ले. एक तरफ बिना अवकाश लिए अधिकारी-कर्मचारी
लोग अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से कई गुना काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ
सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है. पेंशन पर निर्भर रहनेवाले बुजुर्गों के लिए तो ये और भी घातक निर्णय है।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
गौरतलब है कि कोरोना से लड़ाई में वित्तीय इंतजाम के लिये सरकार ने पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते(डीए) की बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है। इस दौरान कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलने वाले डीए में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नही होगी।
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in