चर्चित खबरें

कोरोनाकाल में राहत सामग्री को बांटने में भी RSS वालो का ‘खेल’:- अखिलेश यादव

लखनऊ:- समाजवादी पार्टी (SP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)
ने कहा कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट है। सभी लोग लाॅकडाउन का पालन और
समर्थन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के भ्रामक बयानों से जनता में असमंजस की स्थिति बन रही है।
भाजपा सरकार जिन माॅडलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है, उनसे कोई कामयाबी नहीं मिल रही है।
मजदूर और गरीब को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। सरकार को उनके भोजन और इलाज की उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं

RSS का राहत सामग्री में खेल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, संकट की इस घड़ी में भी भाजपा सरकार ईमानदारी
से काम करने के बजाय राजनीति कर रही है। प्रदेश में कम्युनिटी किचन और आरएसएस के
भण्डारे में कोई फर्क नहीं दिखता है। स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकारी संस्थानों से प्राप्त खाद्य
राहत सामग्री को आरएसएस के स्वयं सेवक अपना बताकर कुछ भाजपाई परिवारों को बांट रहे हैं।
अखिलेश ने कहा, लाॅकडाउन के बीच भी संघ की कुटुम्ब शाखा कैसे लगाई जा रही है?
भाजपा की सरकार क्या संघ का एजेण्डा बढ़ाने के लिए ही चुनी गई है?

फेल हो गया योगी सरकार का आगरा माॅडल

जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, कोरोना युद्ध में जिस आगरा माॅडल की
प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी, वह फेल हो चुका है। जिला प्रशासन की हेल्पलाइन
कारगर नहीं हो सकी है। दवा पूर्ति दूर की कौड़ी साबित हो रही है। लखनऊ
और प्रदेश के कई अन्य जनपदों में जहां ‘हाॅटस्पाट‘ है वहां भी न तो लाॅकडाउन
का पूरा पालन हो रहा है और न ही वहां के लोगों को जरूरी सामान मिल पा रहा है।
सीएम योगी की टीम-11 को प्रदेश में टेस्टिंग का ब्यौरा भी देना चाहिए। जहां-जहां लाॅकडाउन
सख्ती से लागू है वहां दुगना कोरोना केस कैसे आये है? अखिलेश ने कहा, मुख्यमंत्री के इस माॅडल
की स्वयं भाजपाई प्रशंसा करते रहते हैं लेकिन इस माॅडल की नाकामयाबी भी जाहिर है।

समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in

जरूर पढ़े :- ‘मिशन 2022’ सख्त हुये अखिलेश 3 सपा नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

जरूर पढ़े :- मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.