Connect with us

चर्चित खबरें

कोराना संकट से निपटने के लिये अखिलेश यादव ने दिया नया नारा

अखिलेश यादव ने कहा चुनाव की तैयारियों में बिल्कुल भी कहीं ढील न आने दें कार्यकर्त्ता

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)
ने कोराना वायरस से लड़ने के लिये नया नारा दिया हैं उन्होंने कहा है कि अब देश को नए नारे की जरूरत है,
जिसमें जान भी, जहान भी, खानपान भी और कारोबार-काम भी हो। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने कोरोना संकट से उभरने के लिए जान भी और जहान भी का नारा दिया था। लेकिन अखिलेश यादव को इसमें अब कमी नजर आई है।

जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं

कोराना संकट पर अखिलेश यादव ने दिया नया नारा

अपने ट्वीट में अखिलेश यादव लिखते हैं, ‘आज देश को एक नये नारे की आवश्यकता है:
जान भी, जहान भी, खानपान भी और कारोबार-काम भी।’ साफ है कि सपा अध्यक्ष को
अब गरीबों को खाने-पीने और रोटी-रोजगार की चिंता सता रही है। उधर, कांग्रेस भी
इन्हीं मुद्दों पर केंद्र सरकार पर दबाब बनाए हुए है।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

इसके साथ ही अखिलेश ने आगरा प्रकरण को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का ‘आगरा मॉडल’
मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जाँच, न दवाई, न अन्य बीमारियों
के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की
बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है। जागो सरकार जागो!’

समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending