चर्चित खबरें
सरकार अमीरों को जहाज से वापस ला सकती है तो,गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं :- अखिलेश
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस बीच मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर अप्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी।
उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का भी सहारा लेना पड़ा। इस बीच उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार दोहरा मानदंड क्यों अपना रही है। जब वह अमीरों को जहाज से
विदेश से वापस ला सकती है तो अपने लोगों को ट्रेनों से उनके घर क्यों नहीं भेज सकती है।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश की
योगी सरकार को नसीहत दे डाली है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों
पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के
साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फँसे प्रदेश के लोगों को निकाले। जब अमीरों को जहाज से विदेशों
से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं।’
इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था। उसके कुछ घंटों के बाद ही मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर अप्रवासी मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई ये भीड़ सरकार से अपने घरों के जाने के लिए ट्रेन संचालन की मांग कर रही थी। हालांकि पुलिस ने इस भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ा।
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in
समाजवादी पार्टी की न्यूज़ अब आपके मोवाइल पर डाउनलोड करे Samajwadi News App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.byjiteam.Samajwadi_Party_News&hl=de