समाजवादी पार्टी खबरें

कोरोना संकट में भी सत्ता से जुड़े लोग अपनी जेबें भरने से बाज नहीं आ रहे :- अखिलेश यादव

लखनऊ :- कोरोना संकट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है
कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के दौर में
भी सत्ता से जुड़े भ्रष्ट तत्व अपनी जेबें भरने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई के प्लांट में भी
दागी कंपनी के पक्ष में नियम बनाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
कोरोना संकट से निबटने में लापरवाही भी बरती जा रही है
और आंकड़ों में हेर-फेर कर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

कोरोना संकट के दौर में अखिलेश यादव ने एक जारी बयान में कहा कि

तमाम दावों के बावजूद गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।
लगातार दागदार कंपनी को किसके कहने पर आक्सीजन सप्लाई का काम बांटने की तैयारी है।
लखनऊ से मेरठ तक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को
उसके मुताबिक नियम बदल कर टेंडर पास किए जाने की साजिश चल रही है।
वाराणसी, गोंडा, रामपुर, गाजीपुर, रायबरेली और सिद्धार्थनगर के जिला अस्पतालों में करवाए जा रहे कामों की भी शिकायतें आई हैं।
गोंडा जिला अस्पताल में मानकों के विपरीत आक्सीजन के उपकरण लगाए जा रहे थे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव और राज्य के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक में
कोरोना संकट से निबटने के प्रयासों पर कई प्रश्नचिह्न लगे।
राज्य के 75 जिलों में 53 जिले ऐसे हैं जिनमें 100 से भी कम आइसोलेशन बेड हैं।
इनमें 31 जिलों में कोराना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
प्रदेश के 34 जिलों में एक भी आईसीयू बेड नहीं है
जबकि इनमें 19 जिलों में कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज हुए है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.