चर्चित खबरें
अखिलेश की आधुनिक सोच से बने पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन योगी ने किया
अखिलेश की आधुनिक सोच का पुलिस मुख्यालय बनकर तैयार
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित
अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का आज योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया हैं।
देश की पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में इस
अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास किया था। प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए
इस अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय के निर्माण का विचार अखिलेश यादव को आया था।
अखिलेश यादव ने प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को सुधारने ने लिए Dial 100,1090 जैसी
अनेकों सुविधाओं को उत्तर प्रदेश की जनता को समर्पित किया हैं।
लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई हैं।
तब से मुख्यमंत्री योगी अक्सर अखिलेश सरकार के कामों का ही उद्घाटन करते नजर आये हैं।
इसी क्रम में आज लखनऊ के शहीद पथ स्थित अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन
योगी आदित्यनाथ ने कर दिया हैं।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन काल में हमने जिस अत्याधुनिक पुलिस भवन का शिलान्यास किया था जिसका यह अराजक और दिखावे की सरकार,अब उद्घाटन करने जा रही है।
अखिलेश यादव की युवा सोच से बने अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय में क्या हैं खास
अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय लखनऊ के भवन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए
अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किया गया है।
इसमें HD रिकार्डिंग युक्त 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं ।
जो 24 घंटे सातों दिन काम करेगे जिसका एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
भवन के आस पास टावर बनाये गये हैं जिससे संतरी भवन की सुरक्षा कर सकें।
पुलिस मुख्यालय में अत्याधुनिक फायर अलार्म एवं अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग भी किया गया है।
इस भवन में प्रवेश करने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था की गई है।
अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय 40178 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बना हैं
इस भवन में नौ मंजिले हैं जिसमे18 लिफ्ट लगाई गई हैं।
इसके निर्माण में 816 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत आई है।
यह भवन चार टावरों में बटा है ।
यहां पुलिस महानिदेशक समत पुलिस की 18 इकाइयों बैठेगी।
इस भवन में एक बडा आडिटोरियाम बनाया गया है,
जिसमें करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं।
इस भवन के भूतल के एक हिस्से में पुलिस के इतिहास को संजोने के लिए एक संग्राहलय भी बनाया गया है।
इसके अलावा एक हिस्से में 350 की क्षमता वाला कैफेटेरिया भी तैयार किया गया है।
जरुरी सुविधाओं से लैस है ये पुलिस मुख्यालय
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया
इस भवन में पुलिस की इकाइयों के लिए छोटी पैंट्री भी हैं।
आपात स्थिति के लिए दमरजेंसी मेडिकल टीम भी अस्पताल में रहेगी।
इतना ही नहीं बिजली की बचत के लिए इस इमारत में ज्यादा से ज्यादा ग्लॉस यूनिट का इस्तेमाल किया गया है,
जिससे दिन में प्राकृतिक रोशनी रहेगी और बिजली की बचत होगी।
इस भवन के नौवीं मंजिल पर पुलिस महानिदेशक का कार्यालय होगा।
जहां जिम,एक्जीक्टिव डाइनिंग हॉल और बड़ा सभागार बनाया गया है।
कार्यालय में टैरेस गार्ड भी बनाया गया है।
इस में एसबीआई की बैंक शाखा भी होगी।
पुलिस मुख्यालय में सबसे बडी कैनौपी बनाई गई है और तीन प्रवेश द्वारा हैं।
इस भवन में भूमिगत पार्किग में 1200 चार पहिया और 800 दो पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है।