चर्चित खबरें

सोनभद्र नरसंहार अखिलेश यादव ने भेजी एक-एक लाख रूपये की आर्थिक मदद

सोनभद्र नरसंहार :-

अखिलेश यादव ने सोनभद्र जिले में हुए सोनभद्र नरसंहार परिवार को भेजी आर्थिक मदद
जनपद सोनभद्र की तहसील घोरावल के ग्राम उम्भा में पिछले दिनों हुए
नरसंहार में मारे गये और घायल हुए सभी को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने मंगलवार को आर्थिक मदद दी।
उन्होने 11 मृतकों के परिवारजनों को एक-एक लाख रू0 तथा 21 घायलों को 50-50 हजार रू0 की मदद दी हैं।
आपके बता दें कि 17 जुलाई 2019 को जनपद सोनभद्र की तहसील घोरावल के ग्राम उम्भा में
ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों के द्वारा जमीन पर कब्जे को लेकर वहां रहने बाले आदिवासियों पर अन्धाधुंद फायरिंग कर दी गई थी।
जिससे 11 लोगों की मौत और 21 लोग घायल हो गये थे। इस घटना की गूंज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सुनाई पड़ी थी।
अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों से सहानुभूति जताते हुए उन्हें आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा तभी कर दी थी।

इस अवसर पर


पूर्व विधायक श्री अविनाश कुशवाहा,
पूर्व सांसद भाईलाल कोल, पूर्व विधायक श्री रमेश दुबे,
श्री व्यास जी गौड़ पूर्व प्रदेश सचिव
पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामनिहोर यादव,
पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री श्याम बिहारी यादव,
रवि गौड़,
रमेश सिंह ने पीड़ित परिवारों को चेक सौंपे।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.