चर्चित खबरें
डालर से नहीं हमारा रुपया आज कल टका से मुकाबला कर रहा हैं अखिलेश यादव
हमारा रुपया और डॉलर – रुपया आज कल टका से मुकाबला कर रहा हैं :- अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना सादा ।
अखिलेश यादव ने कहा आज भारत सबसे बुरे दौर से गुजर रहा हैं।
भारत का रुपया अमेरिकी डालर से नहीं बांग्लादेश के टका से मुकवाला कर रहा हैं।
भारत रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा हैं। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं।
आजादी के बाद हमारा रुपया और डॉलर अंतर कहा पहुच गया
रुपये की ये हालत काभी गंभीर हैं।
रुपया लगातार नीचे गिरता जा रहा हैं।
और देश की मोदी सरकार इस पर बात न करके जनता का ध्यान भटकने में लगी हैं।
रुपये के कमजोर होने से भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा।
जिससे महगाई बड़ेगी और इसका असर सीधा आम जनमानस पर पड़ना तय हैं।
आप को बता दे अखिलेश यादव तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो के भ्रमण पर निकले हैं।
इस दौरान अखिलेश यादव प्रदेश के हजारों लोगो से मुलाकात की।
सपा प्रमुख लखनऊ से सीतापुर ,बरेली, बदायूँ होते हुए रामपुर पहुँचे।
रामपुर में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही
उन्होने कहा भाजपा सरकार आज़म खां पर बदले की भावना से मुकद्दमें दर्ज कर रही हैं।
आज़म खां पर दर्ज होने वाले सारे मुकद्दमें फर्जी हैं।
सपा सरकार आने पर सभी मुकद्दमें वापस ले लिए जायेगे।
अखिलेश यादव ने विभिन्न जिलों में अनेकों कार्यक्रमों में भाग लिया।
और उसके वाद रामपुर से लौटते समय भी अखिलेश यादव ने हजारों लोगों से मुलाकात की
बरेली पीलीभीत होते हुए लखनऊ पहुचें ।
अखिलेश यादव का पूरे रास्ते जगह जगह भव्य स्वगात किया गया हजारों हजार लोग
अखिलेश यादव के स्वगात के लिए सड़को पर निकल आये। अखिलेश का यह दौरा शानदार रहा।
उनको समय समय पर ऐसे ही दौरे करने की जरूरत हैं।
समाजवादी पार्टी को इस दौरे से एक नई ऊर्जा मिली हैं।