चर्चित खबरें
सपाइयों में आक्रोश गोरखपुर एम्स से अखिलेश यादव के नाम की शिलापट उखाड़कर फेंकी
गोरखपुर :- सपाइयों में आक्रोश
गोरखपुर में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ) की स्थापना करवाने के लिए अखिलेश यादव ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी ।
अखिलेश यादव ने ही गोरखपुर एम्स के लिए जमीन दी थी।
और तब 30 दिसंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व
चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के नाम का शिलापट गोरखपुर एम्स में लगाया गया था। जिसपर जमीन के स्थानांतरण की सूचना लिखी गई थी।
अब योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उस शिलापट को एम्स परिसर से उखाड़कर फेंक दिया है।
इसकी जानकारी जब समाजवादियों को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया।
और निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने इसे पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान बताते हुए
कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई और शिलापट को स्थापित करने की मांग की है।
योगी लगातार अखिलेश यादव के कामों को अपना बताते आये हैं
और आज भी उन्होने बैसा ही किया हैं जो दर्शाता हैं कि प्रदेश में किस तरह की तानाशाही सरकार हैं।
इस मामले में समाजवादी पार्टी का कहना हैं कि गोरखपुर में एम्स की शुरुआत करने वाले
पूर्व सीएम श्री अखिलेश यादव जी का शिलापट उखाड़ना दूषित मानसिकता का नतीजा।
पूरा प्रदेश ही नहीं देश भी जानता है
कि भाजपा सरकार सिर्फ समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का ‘फीता काट’ सुर्खियां बटोर रही है।
सपाइयों में आक्रोश
सपा कार्यकताओं ने कहा सरकार आने पर स्वयं इन शिलापटों को पुन: लगायेगे ।