चर्चित खबरें

मुलायम और अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री योगी ने काटा फीता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले ढाई साल से लगातार अखिलेश यादव सरकार के कामो और अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट का फीता काटते आये हैं।

  • इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ उरई जालौन पहुचें जहाँ पर उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) मगरौल का उद्घाटन किया।
  • जो अखिलेश यादव ने अपनी सरकार रहते हुए इस परियोजना को करोड़ो रूपया देकर बनवाया था ।
  • आपको बता दे समाजवादी पार्टी की पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) मगरौल को बनाने में खासी दिलचस्पी रही हैं।
  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 2005 में इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी।
  • और इसकी जमीन को सीलिंग मुक्त कर दिया था।
  • उसके बाद 2006 में मायावती सरकार बनी और मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया।
  • लेकिन 2012 में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने
  • तो मंगरौल के इस प्रोजेक्ट में जान आ गई और अखिलेश यादव ने वर्ष 2013 में 11 करोड़ का बजट आवंटित किया।
  • इसके साथ ही पीटीसी मंगरौल के निर्माण कार्य प्रक्रिया में तेजी आ गई।
  • हालांकि समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने इस परियोजना को पर्याप्त धन दिया।
  • लेकिन 2017 में सत्ता से बाहर होने के कारण अखिलेश यादव पीटीसी मंगरौल का फीता नही काट पाये।


मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) मगरौल का उद्घाटन योगी आदित्यनाथ ने कर दिया हैं।

समाजवादियों ने किया विरोध

  • अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
  • फीता काटने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया और मुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाने की कोशिस की
  • जिसके कारण पुलिश ने कुछ समाजवादी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
    पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को लेकर कालपी से उरई कोतवाली ले गई है।
  • समाजवादियों का कहना था कि योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव की सरकार के कामों का फीता ही काट पायेगे या अपना भी कोई काम करके दिखायेगे।
  • जब से प्रदेश में योगी सरकार बनीं हैं।
  • तब से लगातार अखिलेश यादव सरकार के कामों का फीता ही काटा जा रहा हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.