चर्चित खबरें

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज हमारी 21 योजनाओं का भी उद्घाटन का श्रेय ले लो..

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में जव से योगी सरकार बनी हैं। तभी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार पिछली अखिलेश यादव सरकार के किये हुए कामों का उद्घाटन करते आये हैं। अखिलेश यादव की अनेकों योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक उद्घाटन किया हैं।
आज अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर योगी सरकार को को याद दिलाया हैं। कि हमारे द्वारा किये गये 21 कामों का उद्घाटन करना वाकी रह गया हैं। जिनका उद्घाटन कर मुख्यमंत्री योगी श्रेय ले लीजिये। अखिलेश यादव के इस ट्विट से प्रदेश में चर्चाओं का दौर गर्माया हुआ हैं।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करने का सुझाव दिया हैं। बे सभी योजनाये अखिलेश यादव की सरकार की हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा


मान्यवर के सूचनार्थ प्रेषित सपा काल में शुरू हुई निम्नलिखित परियोजनाएँ, जिनके उद्घाटन का श्रेय आज की सरकार के द्वारा लिया जाना लम्बित है:

  1. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
  2. 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी चाइल्ड केयर वॉर्ड, बीआरडी, गोरखपुर
  3. गोरखपुर से देवरिया फोर लेन मार्ग, देवरिया से सलेमपुर फ़ोर लेन मार्ग
  4. वरुणा रिवर फ्रंट
  5. अशफाक उल्ला खां ज़ू गोरखपुर
  6. भदोही कालीन बाज़ार
  7. सरस्वती सिटी इलाहाबाद
  8. गोमती रिवर फ्रंट
  9. कैंसर रिसर्च इन्सटिट्यूट
  10. मिर्ज़ापुर रोप-वे
  11. केसी घाट सौन्दर्यीकरण
  12. राधा रानी रोप-वे
  13. इटावा लॉयन सफारी
  14. आगरा मुग़ल म्यूज़ियम
  15. आगरा कैफे
  16. शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज
  17. आम, आलू मंडी एक्सप्रेस-वे
  18. कानपुर अमूल मिल्क प्लांट
  19. कन्नौज गाय मिल्क प्लांट
  20. नोएडा बुनकर बाज़ार
  21. अयोध्या में भजन संध्या स्थल

समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in

जरूर पढ़े :- समाजवादियों के लिये अच्छी खबर धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

जरूर पढ़े :- मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

1 Comment

Trending

Exit mobile version