चर्चित खबरें

ओम प्रकाश राजभर ने क्यों की अखिलेश यादव से मुलाकात ?

लखनऊ:- ओम प्रकाश राजभर की अखिलेश यादव से मुलाकात

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के
राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच सपा कार्यालय कार्यालय लखनऊ में करीब 30 मिनट तक बैठक हुई
जिससे राजनीतिक कयासबाजी तेज हो गई है। क्या अखिलेश यादव एक और प्रयोग करने बाले हैं ।
दोनों नेताओं की मुलाकात से कयास लगाये जा रहे हैं ,
कि दोनों पार्टियां उपचुनाव में गठबंधन कर सकती हैं।
दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान काफी देर तक समाजवादी पार्टी कार्यालय पर काफी हलचल रही।

उत्तर प्रदेश की इन 13 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

  1. कानपुर की गोविंदनगर,
  2. फिरोजाबाद की टूंडला,
  3. लखनऊ की लखनऊ कैंट,
  4. बाराबंकी की जैदपुर,
  5. चित्रकूट की मानिकपुर,
  6. बहराइच की बलहा,
  7. सहारनपुर की गंगोह,
  8. अलीगढ़ की इगलास,
  9. प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़,
  10. अम्बेडकर नगर की जलालपुर,
  11. रामपुर की रामपुर सदर,
  12. हमीरपुर की हमीरपुर,
  13. मुजफ्फरनगर की मीरापुर

इन 13 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव कराए जाने हैं।

उप चुनाव बाली इन सीटों पर हैं ओम प्रकाश राजभर की नजर

ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की आम्बेडकरनगर की जलालपुर और बहराइच की बलहा सीट से प्रत्याशी मैदान में उतारने की सोच रहे हैं
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से निकाले जाने के बाद राजभर बदला लेने के मूड में हैं।
ऐसे में वो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर उपचुनाव लड़ सकते हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था।
तब उनकी पार्टी के पहली बार चार विधायक जीतकर विधानसभा पहुचें थे।
हलाकि दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अभी तक किसी भी पार्टी का किसी तरफ से कोई बयान समाने नहीं आया हैं।
और अखिलेश यादव शिकोहाबाद में बोल चुके हैं कि अब सपा अकेली ही चुनाव लड़ेगी लेकिन अब यह तो समय ही बताएगा।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.