समाजवादी पार्टी खबरें
बसपा,भाजपा छोड़कर सैकड़ो नेता अखिलेश यादव के साथ आये सपा की ली सदस्यता
लखनऊ :
- समाजवादी पार्टी कार्यालय में सोमवार को हलचल तेज रही |
- समाजवादी पार्टी अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने के लिये नए सिरे से तैयारी कर रही है।
- सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता करके बताया कि
बसपा, भाजपा, फूलन सेना, किसान सभा और अपना दल के तमाम नेताओं और कार्यकताओं ने सपा की ली सदस्यता ग्रहण कर ली हैं।
जिसमें बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता घूराराम जो बसपा सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री थे।
इसके अलावा फूलन सेना के अध्यक्ष गोपाल निषाद ,वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के गिरजेश यादव,डा. गीता कुमार
आजमगढ़ के भाजपा नेता अशोक मौर्य
अपना दल मिर्जापुर की ममता गोंड, सलोनी गोंड और शीला गोंड समेत
कई नेता समाजवादी पार्टी में सामिल हो गए है।
Also Read:कार्यकारिणी को भंग करने के बाद बड़ी तैयारी में अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सभी का पार्टी में सामिल होने पर स्वागत किया और उम्मीद जताई
कि उनके आने से पार्टी को or मजबूती मिलेगी।
उन्होने कहा कि मुझे येसे ही जमीनी साथियों की तलाश हैं,जो पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत कर सके।
Also Read:योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव से मिलने सपा दफ़्तर पहुंचे।
सपा की ली सदस्यता लेने के बाद सपा की उम्मीद बढ़ी
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में होने बाले 2022 के विधान सभा चुनाब की तैयारी मजबूती से करने में लगे हैं।
वे चुनाब में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं
इसी लिए सपा की प्रदेश और दिल्ली की सारी इकाईयों भंग कर चुके हैं
जिससे नये सिरे से समाजवादी पार्टी को खड़ा किया जा सके।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों का जबाब देते हुए अखिलेश यादव ने योगी और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाये
उन्होने कहा भाजपा सरकारे सिर्फ नफरत फैलाना जानती हैं।
जिधर देखिये हत्या,लूट,बहन बेटियों के साथ बलात्कार जैसी धटनाये आम बात हो गई हैं ।
उत्तर प्रदेश को हत्या प्रदेश बना दिया हैं।
योगी मोदी की सरकारे लोगों को डराकर रखता चाहती हैं ।
प्रदेश में पुलिस के द्वारा आम जनमानस को परेशान किया जा रहा हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री के मुकदमे बापस लेकर आम जनता पर ठोके जा रहे हैं ।
Also Read:यूपी वालो को योगी सरकार का जोर का झटका महंगी होगी बिजली तैयारी पूरी
आज भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई हैं।
भारतीय रूपया डालर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया हैं।
उन्होने कहा भारत का रूपया बंगलादेश के टका से नीचे चला गया हैं।
“मोदी जी अपने ही किया हुआ बादो को ही भूल जाते हैं।
मोदी योगी कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं
जैसे ही चुनाब ख़त्म हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम बड़ा दिये हैं
और अब उत्तर प्रदेश की सरकार विजली भी सितम्बर से मंहगी करने जा रही हैं”।
अखिलेश यादव ने कहा कि उद्योगपतियों के आने पर गोमती रिवरफ्रंट की लाइट जला दी जाती है।
और उनके जाने के बाद लाइट बंद कर दी जाती है।
सरकार तो हमारी गौमाता को भी नहीं बचा पा रही है।
तो वहीं, ईडी एवं सीबीआई के डर से लोकतंत्र चलाया जा रहा है।
बीजेपी के पास हमेशा ध्यान हटाने वाला मुद्दा रहता है।
जबकि राजधानी लखनऊ में चारों तरफ गैर कानूनी काम हो रहे हैं ।
सरकार एक बार में सूची क्यों नहीं देती कि यूपी में कितने अपराधी हैं और कितनों पर ईनाम है।