चुनाव खबरें

संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने से भाजपा का चेहरा उजागर :- अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ( SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने
10 अगस्त को दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने की घटना को लेकर बयान दिया हैं
उन्होने कहा कि संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने की घटना ने समाज के एक बड़े वर्ग की भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
16वीं शताब्दी के महान संत गुरु रविदास जी की स्मृति धरोहर के रूप में बने इस मंदिर से उनके अनुयायियों की श्रद्धा जुड़ी थी।
इससे भाजपा सरकार का संत-महात्मा विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।

अखिलेश यादव ने कहा हमारे भारतीय समाज में गुरूओं और संत-महात्माओं का सदैव आदर रहा है।
उनके तमाम अनुयायियों के लिए उनका जीवन दर्शन हमेशा प्रासंगिक और अनुकरणीय रहा है।
उनके विचारों से प्रेरणा लेने वाले भी कम नहीं हैं।
संतो-गुरूओं की स्मृति को चिरजीवी रखने तथा उनके माध्यम से समाज को प्रेरणा देने के लिए मंदिरों का निर्माण सदियों से होता रहा है।

भाजपा का चेहरा उजागर

तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने से क्षुब्ध अनुयायियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग अनुचित और निंदनीय है।
उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिये ,
इसके लिए सभी सत्याग्रहियों को अभी के अभी रिहा किया जाना चाहिये
और उन पर लगाये गये सभी दर्ज मुकदमें वापस होने चाहिये ।
सरकार को जनभावना का आदर करना चाहिए।
दलित समाज के श्रद्धा स्थलों के प्रति दुर्भावनापूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए।
फिर संत रविदास तो समाज के सभी वर्गों में सम्मानित हैं।
उनके पूजा स्थल से खिलवाड़ सभ्य समाज में कैसे हो सकता है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.