चुनाव खबरें
कार्यकारिणी को भंग करने के बाद बड़ी तैयारी में अखिलेश यादव
लखनऊ :- बड़ी तैयारी में अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग करने के बाद
अब नई तैयारी में जुट गये हैं बे येसे संगठन में निष्क्रिय
और लापरवाह पदाधिकारियों की सूची तैयार करने में लगे हैं
जिन्होंने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए बेमन से काम किया
और प्रचार करने के बजाय अपने घर पर ही बैठ रहे।
अब इन पदाधिकारियों को दुवारा से प्रदेश व जिलों स्तर के संगठन में
कोई जगह ना मिल सके इस तैयार कर दी हैं।
असल में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाब में गठबंधन के बाबजूद मिली
हार की समीक्षा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, प्रत्याशियों व आम कार्यकर्ताओं से
अलग-अलग मौकों पर विभिन्न जिलों में जाकर की हैं।
पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फीडबैक दिया कि कई जगह टिकट न मिलने से
या गठबंधन को सीट चले जाने से बहुत से नेता व कार्यकर्ता उदासीन होकर घर पर बैठ गए
और कुछ तो स्थानीय स्तर पर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन भी करने लगे।
समाजवादी पार्टी को बदायूं, कन्नौज व फिरोजाबाद जैसी सीटें हारकर बड़ा झटका लगा है।
इटावा व फिरोजाबाद में तो बहुत से कार्यकर्ता शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा के संपर्क में रहने का आरोप लगा है।
इसके साथ साथ समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीजेपी के सम्पर्क में हैं
और उनकी बीजेपी में जाने की चर्चाये तेज है।
पिछले ही दिनों सपा के तीन राज्यसभा सांसद
नीरज शेखर, सुरेंद्र नागर व संजय सेठ ने बीजेपी का दामन थाम लिया था
जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
बड़ी तैयारी में अखिलेश यादव
यह सब तैयारी अखिलेश यादव यूपी में होने वाले
13 विधानसभा सीटों के उप चुनाव को देखते हुये कर रहे हैं
अखिलेश यादव अब बीजेपी के साथ साथ बसपा को भी करार जवाब देने की कोशिश करेगे ।
यह उप चुनाव सपा के लिए असली परीक्षा होगा जिससे जनता के बीच साफ संदेश जा सके
2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होगे।