Connect with us

चर्चित खबरें

आरक्षण बालों आंखें खोलों OBC, SC, ST राष्ट्रहित में बंद ऑंखें खोल लो-अखिलेश यादव

आरक्षण बालों आंखें खोलों OBC, SC, ST
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद /यूपी:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने OBC, SC, ST आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया कहा आरक्षण बालों आंखें खोलों

उन्होने शिकोहाबाद की जनसभा में कहा जब हमारी सरकार थी

  • तब UPSC के रिजल्ट पर उगलियाँ उठाई जाती थी ।
  • लेकिन आज अपनी कड़ी मेहनत से उन्ही समाजों के परीक्षार्थी UPSC की परीक्षाओं में बड़ी मात्रा में पास हुए हैं
  • लेकिन आज बीजेपी जो आरक्षण के साथ जो खेल खेल रही हैं
  • OBC,SC,ST के ज्यादा अंक होते हुए भी उन्हे एक सीमा में बांध दिया हैं।
  • अब OBC,SC,ST के लोग अच्छे अंक होने के बाबजूद भी सामान्य बर्ग में नहीं जा सकते हैं।
  • उन्हे अपने आरक्षण बर्ग में ही रहना होगा जिससे यह निश्चित हो जाता हैं।
  • कि समान्य बर्ग की 15 % आबादी को 49.5 फ़ीसदी आरक्षण से अधिक आरक्षण दे दिया गया हैं।
  • जिससे समान्य बर्ग के लोग 49.5 फ़ीसदी से अधिक नौकरी पायेगे
  • और OBC,SC,ST के लोग जिनकी आबादी 85 % से अघिक हैं।
  • बे 50 फ़ीसदी से भी कम नौकरी पायेगे लेकिन OBC,SC,ST आज कल हिन्दूराष्ट्र बनाने
  • और कश्मीर धारा 370 में मगन हैं।
  • जिसका परिणाम घातक सावित होगा यदि अभी भी ऑंखें नहीं खुली
  • तो समझ लीजिये आगे आने बाली पीड़ियाँ आपको मांफ नहीं करेगी ।
  • आरक्षण बालों आंखें खोलों भारतीय संविधान ने जो हमें ताकत दी हैं उसे लगातार छीना जा रहा हैं ।
  • अखिलेश यादव ने कहा सरकारी नौकरियाँ ख़त्म करके प्राइवेट सेक्टर को नौकरियो सौपी जा रहीं हैं ।
  • जो बड़ी मात्र में बेरोजगारी के साथ साथ आरक्षण पर भी गहरी चोट हैं
  • तो क्या यही राष्ट्रहित हैं यह राष्ट्रहित नहीं कुल 15 % लोगों का हित हैं
  • क्योकि प्राइवेट सेक्टर उन्ही चंद लोगों के पास हैं।
    उन्होने कहा “बीजेपी के पास सिर्फ एक ही मुद्दा हैं
  • हिन्दूराष्ट्र बनाने का तो हमारा भी संकल्प हैं
  • समाजवादी भारत बनाने का ” और भारत का नव निर्माण तभी सम्भव हैं
  • जव सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ मिलकर नया भारत बनाये भारत निर्माण का रास्ता सिर्फ समाजवाद से है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending