समाजवादी समाचार
नए रंग में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की तैयारी सब पर भारी
लखनऊ विशेष हाल ही में हुये लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद नए रंग में समाजवादी पार्टी अब नजर आने की तैयारी कर रही है |
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा के अनुसांगिक संगठनों को धार देकर मैदान में उतारा जाएगा |
जुलाई के पहले सप्ताह में लोटेंगे अखिलेश यादव
माना यह जा रहा है कि अखिलेश यादव परिवार समेत विदेश के दौरे पर हैं
अखिलेश यादव जुलाई के पहले सप्ताह में वापस आ जाएंगे |
विदेश से वापस आने के बाद संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |
यह बदलाव 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले कर लिए जाएंगे |
समाजवादी पार्टी को बिल्कुल नया स्वरूप दिया जायेगा |
सपा के एक कार्यकर्ता ने नाम न छपने की शर्त पर बताया
कि सपा में अभी उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम मांगे जा रहे है |
संगठन के पुराने, वफादार और जिताऊ कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा |
उन्होंने यह भी बताया, “बसपा से गठबंधन टूटने के बाद नेता जी (मुलायम सिंह) के जमाने जैसा संगठन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हो सकता है कि सभी इकाइयों के अध्यक्ष का भी नये सिरे चयन हो.राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर ही विचार किया जाएगा. सपा से बगावत कर नई पार्टी प्रसपा बनाने वाले शिवपाल यादव के सपा में आने पर अभी भी संशय है.”
अनुभवी युवाओं को मिलेगी विशेष जिम्मेदारी
उन्होंने बताया, “कार्यकर्ताओं व संगठन के बीच संवाद का अभाव रहा. इस कमी को दूर करने के लिए ऊपर से नीचे तक संगठन में बदलाव कर उसे और गतिशील बनाया जाएगा. युवा संगठनों में नए नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.”
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यदा स्वयं एक-एक कार्यकर्ता से फीड बैक ले रहे हैं.”
सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की जगह किसी और नेता को प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है.पटेल को कोई और जिम्मेदारी दी जा सकती है. मोर्चों व प्रकोष्ठों में भी नए चेहरे सामने लाए जाएंगे. बदलाव का क्रम ऊपर से नीचे तक चलेगा.
http://samajwadivoice.in/dharmendra-yadav-samajwadi-party-mp-budaun/