चर्चित खबरें
एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ होगा अखिलेश यादव
छत्तीसगढ़ के कोरबा में अखिलेश यादव की जनसभा
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने छत्तीसगढ़ में जिला कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उम्मीदवार दादा हीरासिंह मरकाम के पक्ष एक विशाल जन सभा को सम्बोधित किया । अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथो लिया अखिलेश यादव ने कई अलग अलग मुद्दों पर डॉ रमन सिंह सरकार और योगी सरकार के अलावा केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया ।
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि “जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं” और हम कहते हैं जो “आदिवासी भाइयों, महिलाओं, पिछड़ों का नहीं वो किसी काम नहीं“।
एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ होगा :- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा यदि हमारी सरकार बनी तो सरकार की सफत के एक धंटे के बाद ही कैबनेट की बैठक बुलाई जाएगी और सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा । स्मार्ट सिटी पर तंज कसते हुये अखिलेश यादव ने कहा देश के कई शहर भाजपा ने स्मार्ट बनाने का वादा किया था लेकिन कुछ नही हुआ हमारे उत्तर प्रदेश के लखनऊ भी स्मार्ट नही वना पाये । अखिलेश यादव ने कहा की अगर किसान स्मार्ट हो जाये तो कृषि स्मार्ट होगी तभी देश और प्रदेश स्मार्ट हो सकेंगा ।
मेक इन इण्डिया पर अखिलेश का तंज
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का मेक इन इंडिया एक धोखा हैं भाजपा के लोग भारत की जनता से चीन के सामान को लेने पर ज्ञान देते हैं लेकिन उन्ही की सरकार लोगो को चीन में बने मोबाइल थमा रही है यह मोबाइल भारत में भी नहीं बना है उन्होंने कहा की इससे एक बार फिर साफ हो गया है की स्वदेशी को लेकर भाजपा दोहरा रवैय्या अपना रही है ।
जल-जंगल-जमीन के मुद्दे पर रमन सरकार को निशाने में लेते हुए कहा की आज हर वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान है । बीजेपी के लोगो ने राज्य के संसाधनों पर कब्जा कर लिया है। पिछली पंद्रह सालो में जमकर लूट खसोट की गयी है। उनकी सरकार सबका ख्याल रखने बाली होगी। जिसमे अल्पसंख्यक, पिछड़े-अगड़े, दलित और आदिवासी को सम्मान मिल सकेगा।
जनसभा में उमड़ा जन सैलाव
छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा की पाली-तानाखार विधानसभा में समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रैली में जमकर जन सैलाव उमड़ा, बही अखिलेश जिन्दावाद के नारों से मैंदान गूँजता रहा।