Connect with us

चर्चित खबरें

सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में जब चाचा जी शिवपाल सिंह यादव जी के बारे में पूछे जाने पर बोले अखिलेश यादव

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक सम्बोधित करते हुए कहा कि आज रूपये की कीमत सबसे नीचे स्तर पर हैं पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर हैं कहाँ गये अच्छेदिन,बोट का समय आ रहा हैं जनता बीजेपी और मोदी को सबक सिखाने का काम करेगी इसी के साथ जव हार्दिक पटेल जी के बारे में पूछा गया तो क्या बोले आप भी सुनिये ।
सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में जब चाचा जी शिवपाल सिंह यादव जी के बारे में पूछा तो क्या बोले अखिलेश यादव सवाल को टालते नजर आये । पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव ने सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक की जिसमें 2019 में होने बाले लोकसभा चुनाव पर विशेष चर्चा की अखिलेश यादव ने सैनिक प्रकोष्ठ में भाग लेने आये पूर्व सेनिको के बारे में कहा ये बो लोग हैं जिन्होंने देश की रक्षा की और अब समाज और देश की रक्षा के लिये हम समाजवादियों के साथ खड़े हैं ।

बही अखिलेश यादव ने कहा सरकार नौजावनो को सपने साकार नही करने दे रही है,
नौकरी है नही और जो है भी तो पेपर आउट हो जा रहा है। जो लखनऊ आ रहा है लाठी खा रहा हैBtc,शिक्षामित्र, पुलिस भर्ती। मैं हार्दिक पटेल से अपील करूंगा कि वो अपना अनशन छोड़ दें, कम उम्र के नेता है, उनका स्वास्थ्य ठीक रहे ये जरूरी है – अखिलेश यादव ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending