Connect with us

चर्चित खबरें

सैफई में वीजेपी के खिलाफ गरजे अखिलेश यादव

‘सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं‘

‘सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं ‘साइकिल यात्रा मैनपुरी होती हुई सैफई पहुँची जहाँ पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने आज सैफई में हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को दिल्ली के लिए रवाना किया। जैसा की आपको मालूम होगा कि इस यात्रा की शुरूआत 27 अगस्त 2018 को गाजीपुर से हुई थी और इस साईकिल यात्रा का समापन 23 सितम्बर 2018 को जंतर-मंतर दिल्ली में होगा। साइकिल यात्रा के आयोजक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर्वश्री अभिषेक यादव, आदिल हमजा और चंद्रशेखर चैधरी हैं।

इन नेताओं ने की कार्यक्रम में सिरकत

सैफई में इस अवसर पर अनेक समाजवादी नेता मौजूद थे जिनमें माननीय धर्मेन्द्र यादव सांसद, तेज प्रताप सिंह सांसद, राम सिंह शाक्य पूर्व सांसद, प्रदीप यादव पूर्व सांसद, राजू यादव विधायक मैनपुरी तथा करहल के अरविन्द यादव एमएलसी आदि भी उपस्थित थे।

‘सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं‘ में बोले अखिलेश यादव

सैफई क्षेत्र से साइकिल चलाकर आए सैकड़ों युवाओं और पार्टी कार्यकताओं की उपस्थित में सम्बोधित करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय यात्रा के माध्यम से हम लोगों को सावधान करना चाहते हैं। भाजपा ने देश में जातियों के बीच नफरत फैलाने का काम किया है। श्री यादव ने कहा हम चाहते हैं कि सबको आबादी के अनुपात में हक और सम्मान दिया जाए। किसी का हक न छीना जाए। सबको न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सन् 2019 का चुनाव बड़ी परीक्षा है। 2019 का चुनाव ही 2022 का रास्ता खोलेगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग देश को आगे ले जाने की बात करते हैं, भाजपा के लोग पीछे ले जाने की बातें करते है। हम लोगों को समझाकर वोट लेना चाहते हैं, भाजपा गुमराह करके वोट लेती है। समाजवादी काम करते हैं, भाजपा के लोग झूठे वादे करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नौजवानों को अब नौकरी नहीं मिलने वाली हैं। जब परीक्षा की तारीख आती है तो पेपर लीक हो जाते हैं। इस सरकार की नीयत युवाओं को नौकरी, रोजगार देने की नहीं है। समाजवादी सरकार में जो नौकरियां मिली थी उनसे भी पिछड़े नौजवानों को निकाल दिया गया है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर खूब बोला हमला

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा पिछड़े और दलित नौजवानों की नौकरी छीनने का काम किया है। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी दुनिया के तमाम देश घूम कर आ गए हैं, वे बताएं कि भारत में ही किसान आत्महत्या क्यों करते हैं?
श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि योगी जी तो कमाल के मुख्यमंत्री हैं। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं करा पा रहे हैं तो कह रहे हैं कि गन्ना मत पैदा करो। लोगों को शूगर हो रहा है तो कभी कहते हैं कि बंदर परेशान करें तो हनुमान चालीसा पढ़ो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना बंद कर दी। हमारी सरकार आती तो हम 1 हजार रूपये महीना देते। अगली बार सरकार आने पर 2 हजार रूपये महीना देंगे। आज डीजल-पेट्रोल की मंहगाई से किसान बर्बाद है। हर चीज मंहगी हो गई है।

मंदिर तो बही बनेगा अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा जब सरकार आयेगी तो विष्णु भगवान का मंदिर बनाएंगे। समाजवादियों से ज्यादा सम्मान कोई नहीं देता है। हम सभी वर्गों का सम्मान करते हैं।

प्रो0 रामगोपाल यादव ने वीजेपी की साजिसो से बचने के लिये दिया मंत्र

Ramgopal yadav Saifai Etawah

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि देश में लोकतंत्र पूरी तरह खतरे में है। भाजपा ने नोटबंदी और जीएसटी लगाकर एक झटके में करोड़ों लोगों को बेरोजगार बना दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा हर तिकड़म अपनाएगी। नई-नई पार्टी बनवाएगी। भाजपा के तमाम एजेंट प्रदेश में घूमने लगते है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर लोग भाजपा की चालों से सावधान न हुए तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
प्रो0 रामगोपाल जी ने कहा कि भाजपा दलित वर्ग को नौकरियों से वंचित करने की साजिश कर रही है। भाजपा दलितों, पिछड़ों की बात सिर्फ वोट लेने के लिए करती है, लेकिन उसकी नीयत बहुत खराब है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending